एक अप्रैल से वाहन होंगे महंगे, मारुति और टाटा चार फीसदी तक बढ़ाएंगे दाम
मुंबई- नए वित्त वर्ष से कारें खरीदनी महंगी हो जाएंगी। देश की दो बड़ी वाहन कंपनियों मारुति और टाटा ने चार फीसदी तक दाम बढ़ाने का फैसला किया है। मारुति ने बढ़ती लागत की वजह से वह एक अप्रैल से सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा करेगी।
मारुति ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, हर मॉडल पर अलग-अलग कीमतें बढ़ेंगी। कंपनी अल्टो के-10 से लेकर मल्टी पर्पज कारें बेचती है। फरवरी में कंपनी ने सभी मॉडलों की 32,500 रुपये तक कीमत बढ़ा दी थी। इस साल में कंपनी तीसरी बार कीमतें बढ़ा रही है।
उधर, टाटा मोटर्स ने भी शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, वह सभी वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें एक अप्रैल से दो फीसदी तक बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा, इनपुट लागत बढ़ने से उस पर असर हो रहा है, जिसकी वजह से ग्राहकों पर कुछ भार डालना जरूरी है। इसलिए सभी मॉडलों पर अलग-अलग कीमतें बढ़ेंगी।
इससे पहले एक जनवरी को भी सभी कंपनियों ने वाहनों की कीमतें बढ़ा दी थीं। जिस तरह से मारुति और टाटा मोटर ने फैसला लिया है, उस तरह से महज तीन महीने में बाकी सभी कंपनियां भी दूसरी बार वाहनों को महंगा कर देंगी। जनवरी में जिन प्रमुख कंपनियों ने दाम बढ़ाए थे, उनमें जीप, स्कोडा, फॉक्सवैगन, ह्यूंडई, किआ, एमजी, टाटा, बीएमडब्ल्यू और मारुति भी शामिल थीं।