महिलाओं के लिए फायदेमंद है यह स्कीम, 31 मार्च तक कर सकते हैं निवेश
मुंबई- केंद्र सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिला सम्मान बचत योजना की दो साल पहले शुरुआत की थी। इस साल 31 मार्च तक ही यह जारी रहेगी। उसके बाद बंद हो जाएगी।
महिला सम्मान बचत योजना के तहत महिलाओं को गारंटीड ब्याज दर के साथ एक छोटी अवधि में पैसा जमा करने का मौका मिलता है। इसके लिए नजदीकी डाकघर में जाकर आवेदन किया जा सकता है। यह दो वर्षीय योजना है जिसे 2023 के बजट में केवल दो साल के लिए शुरू किया गया था। इस योजना पर सालाना 7.5 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलता है जो अन्य बचत योजनाओं से अधिक है। इस योजना के तहत खाते में अधिकतम दो लाख रुपये तक ही जमा किया जा सकता है। इसकी जमा राशि पर आंशिक निकासी की सुविधा उपलब्ध है, जिससे जरूरत पड़ने पर पैसों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
महिला सम्मान बचत योजना के तहत दो लाख रुपये जमा करती हैं तो पहले वर्ष के अंत में यह ब्याज सहित कुल रकम 2,15,000 रुपये हो जाती है। दूसरे वर्ष के अंत में यह रकम चक्रवृद्धि ब्याज के साथ बढ़कर 2,31,125 रुपये हो जाएगी। यह गारंटीड रिटर्न बचत को बढ़ाने के साथ जोखिम मुक्त निवेश के साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करता है। 2,31,125 रुपये को फिर से अगले दो साल के लिए निवेश करती हैं, तो आपकी यह रकम लगभग 2,66,800 रुपये हो जाएगी। इस तरह, 4 साल में कुल मुनाफा 66,800 रुपये हो सकता है।
इस योजना में केवल महिला या बालिका के नाम पर खाता खोला जा सकता है। आवेदन करने के लिए पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट की जरूरत होती है। पते का प्रमाण के लिए आधार कार्ड, बिजली बिल, या राशन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लगेगा।
बैंक खाता और नॉमिनी का ब्योरा चाहिए होगा। आवेदन के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंकों की शाखा पर जाना होगा। महिला सम्मान बचत खाता आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। खाता खोलने के लिए न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 2,00,000 रुपये तक की राशि जमा करें। जमा राशि चेक, ड्राफ्ट या नकद के माध्यम से दी जा सकती है।
महिला सम्मान बचत योजना के नियम के मुताबिक, अगर आप एक साल बाद इस अकाउंट से पैसा निकालना चाहते हैं तो खाता खोलने के एक साल बाद आंशिक निकासी की अनुमति मिलती है। आप जमा राशि का 40 फीसदी तक निकाल सकते हैं। इस समय बैंकों के एफडी पर जो ब्याज मिल रहा है, उसकी तुलना में यहां पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है। हालांकि, कुछ छोटे बैंक जरूरत इससे ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं, पर बड़े बैंकों में इसके आस पास या इससे भी कम ब्याज मिल रहा है।