35 दिन में सोना 8,000 रुपये महंगा हुआ, अब पहली बार 86,000 रुपये पार

मुंबई- सोना और चांदी की कीमतें लगातार तेजी में हैं। यह गुरुवार को 250 रुपये महंगा होकर पहली बार 86,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया। एक जनवरी से लेकर अब तक यानी 35 दिनों में यह 8,000 रुपये महंगा हो गया है।

सोना लगातार महंगा होता जा रहा है। 1 किलो चांदी की कीमत कल के दाम से 663 रुपए कम होकर 94,762 रुपए किलो पर आ गई। कल चांदी का भाव 95,425 रुपए किलो था। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था, तब ये 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना का दाम 76,583 रुपए से 8,030 रुपए बढ़कर 86000 के पार हो गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,055 रुपए प्रति किलो से 8,707 रुपए बढ़कर 94,762 रुपए पर पहुंच गया है।

ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोना महंगा हो रहा है। महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे है। 2024 में गोल्ड ने 20% और सिल्वर ने 17% का रिटर्न दिया

बीते साल सोने का भाव 20.22% बढ़ा। चांदी की कीमत में 17.19% की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *