इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश अब बन गया है 97 लाख रुपये से ज्यादा
मुंबई- इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश करने वालों के इस समय पूरे 97 लाख रुपये का बंपर रिटर्न मिल रहा है। निवेशकों को मालामाल करने वाला यह शेयर हार्डविन इंडिया लिमिटेड कंपनी का है। हार्डविन इंडिया ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। हार्डविन इंडिया के शेयर 3 वर्ष पहले 9 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। आज इनकी कीमत 600 रुपये के पार पहुंच चुकी है।
पिछले तीन वर्षों में इन शेयरों ने 6300 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। यह कंपनी पिछले एक वर्ष में निवेशकों को दो बार बोनस शेयर भी दे चुकी है। कंपनी अब दोबारा 1:3 के रेशियो से बोनस शेयर देने जा रही है। हार्डविन इंडिया के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश करने वालों को 97 लाख रुपये का रिटर्न मिल रहा है।
साल 2020 में 5 जून को हार्डविन इंडिया के शेयर बीएसई पर करीब 9 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। अगर किसी ने उस समय हार्डविन इंडिया के शेयरों में निवेश किया होता तो उसके पास कुल 15606 शेयर होते। इन शेयरों को अगर निवेशक ने होल्ड किया होता तो आज उसे 6386 फीसदी का रिटर्न मिलता। कंपनी ने निवेशकों को पिछले एक साल में बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने हर 2 शेयर पर एक बोनस शेयर दिया है। ऐसे में निवेशकों के एक लाख रुपये बढ़कर अभी 97 लाख रुपये से ज्यादा हो गए होते।