लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी से, 407 से 428 रुपये तय हुआ भाव

मुंबई- लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 13 जनवरी से 15 जनवरी तक खुलेगा। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल 698 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹560.06 करोड़ के 1,30,85,467 शेयर बेच रहे हैं। कंपनी 138 करोड़ के 32,24,299 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड 407 से 428 रुपये तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम लॉट यानी 33 शेयर्स के 14,124 रुपये और अधिकतम 14 लॉट यानी 462 शेयर्स के लिए 1,97,736 रुपये लगा सकते हैं। कंपनी ने IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड एक इंटीग्रेटेड डेंटल प्रोडक्ट कंपनी है, जिसकी स्थापना जुलाई 2004 में हुई थी। कंपनी कस्टम क्राउन और ब्रिज, क्लियर एलायनर्स, थर्मोफॉर्मिंग शीट्स और पीडियाट्रिक डेंटल जैसे अन्य डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *