एसएआर टेली ने लिस्टिंग पर निवेशकों को दिया 91 पर्सेंट का भारी मुनाफा 

मुंबई- देश में 4जी और 5जी टावर लगाने वाली कंपनी एसएआर टेलीवेंचर के शेयरों की 8 नवंबर को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर दमदार एंट्री हुई। इसकी 101 रुपये के भाव पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज 6 दिन में लिस्टिंग पर करीब 91 फीसदी का फायदा मिला। 

बता दें, आईपीओ में निवेशको ने रुचि दिखाई थी, और इस तगड़े रिस्पांस के चलते ही यह आईपीओ 288 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 55 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। निवेशकों को शानदार लिस्टिंग गेन देने के बाद भी शेयरों की तेजी बरकराक रही। शेयर उछलकर 110.25 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 100 फीसदी मुनाफे में हैं 

कंपनी का 24.75 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 नवंबर-3 नवंबर के बीच खुला था। इसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 222.10 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 45 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। 

कंपनी 4जी और 5जी टावर्स, ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) सिस्टम्स लगाने और नेटवर्क इक्विपमेंट से जुड़े सर्विस मुहैया कराती है। कंपनी ने पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब के कई इलाकों में 373 से अधिक टावर्स लगाए हैं। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 3.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *