अक्तूबर में जमकर आए आईपीओ, कंपनियों ने दिया निवेशकों को भारी फायदा 

मुंबई। शेयर बाजार में तेजी के बीच घरेलू कंपनियां प्राइमरी मार्केट से पूंजी जुटाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस महीने यानी अक्टूबर में अभी तक (17 अक्टूबर) कुल 25 आईपीओ सेकेंडरी मार्केट में लिस्ट हुए हैं। जिनमें 21 एसएमई आईपीओ जबकि 5 मेनबोर्ड आईपीओ हैं। इन सभी 25 आईपीओ में सिर्फ 4 आईपीओ फिलहाल अपने इश्यू प्राइस से नीचे चल रहे हैं। इश्यू प्राइस से नीचे चलने वाले 3 एसएमई आईपीओ हैं जबकि 1 मेनबोर्ड आईपीओ। 

अक्टूबर में लिस्ट हुए आईपीओ में सबसे ज्यादा तेजी गोयल साल्ट लिमिटेड के शेयरों में है। इश्यू प्राइस के मुकाबले इस कंपनी के शेयर फिलहाल 300 फीसदी से ज्यादा ऊपर चल रहे हैं। गोयल सॉल्ट के शेयर 11 अक्टूबर यानी लिस्टिंग के दिन 38 रुपये के अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 258 फीसदी चढ़कर 136 पर बंद हुए थे। 

अक्टूबर में लिस्ट हुए आईपीओ में सबसे ज्यादा गिरावट मंगलम एलॉय के शेयरों में है। इश्यू प्राइस के मुकाबले इस कंपनी के शेयर फिलहाल 25 फीसदी नीचे चल रहे हैं। मंगलम एलॉय के शेयर 4 अक्टूबर यानी लिस्टिंग के दिन 80 रुपये के अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 5 फीसदी गिरकर 76 पर बंद हुए थे। 

अक्टूबर में जो चार मेनबोर्ड आईपीओ लिस्ट हुए उनमें से सिर्फ अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ में फिलहाल गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 300 रुपये के अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले अभी 4.02 फीसदी गिरकर 287.95 पर ट्रेड कर रहे हैं। लिस्टिंग के दिन यानी 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 5.38 फीसदी टूटकर 283.85 पर बंद हुए थे। बाकी तीन में तेजी है। 

बीएसई के आईपीओ परफॉर्मेंस ट्रैकर के अनुसार मेनबोर्ड और एसएमई सेगमेंट को मिलाकर इस कैलेंडर वर्ष में 17 अक्टूबर तक 85 आईपीओ (36 मेनबोर्ड और 49 एसएमई सेगमेंट में) आए हैं। 73 आईपीओ का प्रदर्शन इश्यू प्राइस की तुलना में बेहतर है। जबकि 12 आईपीओ नुकसान मे यानी इश्यू प्राइस से नीचे चल रहे हैं। लिस्टिंग के दिन 65 आईपीओ इश्यू प्राइस से ऊपर जबकि 20 आईपीओ इश्यू प्राइस से नीचे बंद हुए थे। 

इस वर्ष सबसे बडी आईपीओ लाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा के शेयर फिलहाल इश्यू प्राइस से 67.51 फीसदी ऊपर चल रहे हैं। लिस्टिंग के दिन ही इस कंपनी के शेयरों में 31.86 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई थी। अन्य दो बड़े आईपीओ नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT और जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर भी फिलहाल इश्यू प्राइस से क्रमश: 28 फीसदी और 48.87 फीसदी ऊपर चल रहे हैं। 

बीएसई के आईपीओ इंडेक्स (11,375.05+28.90%) में इस साल अब तक 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि बेंचमार्क इंडेक्स यानी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 इस वर्ष अब तक 8 फीसदी बढ़े हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में भारत में आईपीओ की संख्या 2007-08 के बाद सबसे ज्यादा रही। मेनबोर्ड पर 31 आईपीओ के जरिये कुल 26,272 करोड़ रुपये जुटाए गए। इससे पहले अप्रैल-सितंबर 2007 के दौरान 48 आईपीओ के जरिये कुल 21,243 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। 

सौदों की संख्या पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 2.2 गुना रही लेकिन जुटाई गई रकम 26 फीसदी कम रही क्योंकि तब 35,456 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। पिछले वित्त वर्ष के आंकड़ों को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ से मजबूती मिली थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *