महंगे मकानों की बिक्री 2024 में टॉप 8 शहरों में बढ़कर 12 वर्ष के शीर्ष पर
मुंबई- स्थिर ब्याज दरों और मजबूत आर्थिक विकास के बीच महंगे मकानों की बिक्री सात फीसदी बढ़कर 2024 में 12 साल के शीर्ष पर पहुंच गई है। इस दौरान कुल 3.51 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार, दो से पांच करोड़ रुपये की कीमत वाले मकानों की मजबूत मांग देखी गई।
रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद और पुणे में बिक्री अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। मुंबई में 13 साल के शीर्ष पर बिक्री रही है। दो से पांच करोड़ रुपये की श्रेणी में 85 प्रतिशत की सालाना वृद्धि रही। 50 लाख रुपये से कम और 50 लाख से एक करोड़ रुपये वाले मकानों की बिक्री में गिरावट या बिक्री में कमी रही।
नाइट फ्रैंक के चेयरमैन शिशिर बैजल ने कहा, महंगे घर की बिक्री ज्यादा इसलिए है, क्योंकि ग्राहकों की बढ़ती जीवन शैली की जरूरतों के लिए डेवलपर्स बेहतर घर बना रहे हैं। आठ शहरों में दिल्ली-एनसीआर एकमात्र ऐसा शहर था जहां 2023 की तुलना में 2024 में बिक्री में गिरावट रही। पिछले साल यहां चार फीसदी की गिरावट के साथ 57,654 मकान बिके थे। मुंबई में बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 96,187 यूनिट्स हो गई।
बंगलूरू में मकानों की बिक्री 2024 में दो फीसदी बढ़ी जबकि पुणे में छह फीसदी की तेजी रही। हैदराबाद में 12 फीसदी और अहमदाबाद में 15 फीसदी की अच्छी खासी तेजी देखी गई। कोलकाता में 16 फीसदी की वृद्धि रही।