टीसीएस का मार्केट कैप 1.10 लाख करोड़ और रिलायंस का 91,000 करोड़ घटा
मुंबई-पिछले हफ्ते शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली। सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 प्रतिशत नीचे आया। यह भारतीय शेयर बाजार में जून, 2022 के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है।
शेयर बाजार में मंदड़ियों के हावी होने से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप इस दौरान 1,10,550 करोड़ रुपये घटकर 15,08,036 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मूल्यांकन में 91,140 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 16,32,004 करोड़ रुपये पर आ गया।
एचडीएफसी बैंक की का मार्केट कैप 76,448 करोड़ रुपये घटकर 13,54,709 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 59,055 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 8,98,786 करोड़ रुपये पर आ गया। एसबीआई का मार्केट कैप 43,909 करोड़ रुपये घटकर 7,25,125 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक का 41,857 करोड़ रुपये घटकर 9,07,449.04 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस के मूल्यांकन में 32,300 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,98,086 करोड़ रुपये रह गया।
एलआईसी का मूल्यांकन 20,050.25 करोड़ रुपये घटकर 5,69,819 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 12,805 करोड़ रुपये घटकर 5,48,617 करोड़ रुपये पर आ गई। आईटीसी का मूल्यांकन 6,943.5 करोड़ रुपये घटकर 5,81,252.32 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही।