चांदी की कीमत 1850 रुपये गिरी, दो दिन में 3850 रुपये हुई सस्ती, सोना भी टूटा

मुंबई-दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत लगातार तीसरे दिन घटी। शुक्रवार को सोना 170 रुपये सस्ता होकर 78,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस गिरावट का कारण आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बिकवाली रही। गुरुवार को सोने का भाव 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

चांदी की कीमत भी 1,850 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 88,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कम मांग के चलते चांदी की कीमतों में यह गिरावट देखी गई। पिछले कारोबारी दिन चांदी 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 1,850 रुपये लुढ़क गई। यह सफेद धातु 88,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले सत्र में चांदी 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 170 रुपये गिरकर 77,730 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसका पिछला बंद भाव 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *