नोएडा की यह कंपनी गूगल का बनाएगी पिक्सल फोन, शेयरों में भारी रिटर्न मिला

मुंबई- इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) की सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स (Padget Electronics) ने गूगल की ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कॉम्पल के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर गूगल पिक्सल स्मार्टफोन (Google Pixel) बनाने की योजना बनाई है। कंपनी के स्टॉक्स ने निवेशकों को एक साल में करीब 165 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Padget Electronics के नोएडा प्लांट में बनेंगे Google Pixel स्मार्टफोन
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने 23 फरवरी को, कॉम्पल और उसके डेजिगनेटेड कस्टमर्स के लिए मोबाइल फोन बनाने के लिए कॉम्पल के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट किया था। इन स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 68 में स्थित प्लांट में होगी।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल बी. लाल ने कहा, “हम अपने ग्राहक कंपल ग्रुप के साथ मिलकर ‘गूगल इंफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के लिए गूगल पिक्सल (स्मार्टफोन) का उत्पादन शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। यह डिक्सन के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और हमारे वैश्विक और घरेलू बाजारों में अत्याधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने की प्रतिबद्धता के तहत हमारी वृद्धि की दिशा में एक रोमांचक कदम है।

Dixon Technologies के स्टॉक्स ने दिया 165% से ज्यादा का रिटर्न
पिछले कारोबारी सत्र में BSE पर, डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 1.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15805 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने में करीब 9.55 प्रतिशत, 6 महीने में 60 प्रतिशत और एक साल में 165.69 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3.5 गुना बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 113 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से प्राप्त रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा बढ़कर 11,534 करोड़ हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *