एस्सार के सह-संस्थापक शशि रुइया का निधन, ढाई करोड़ का मिला था पहला ऑर्डर

मुंबई- एस्सार समूह के सह-संस्थापक शशि रुइया का निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। शशि ने 1965 में अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में करियर शुरू किया था। 1969 में शशि ने भाई रवि रुइया के साथ एस्सार ग्रुप की स्थापना की थी। कंपनी ने चेन्नई पोर्ट में एक आउटर ब्रेकवाटर के निर्माण के साथ परिचालन शुरू किए थे।

रुइया के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा, उद्योग जगत में वे एक महान हस्ती थे। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने भारत के व्यापार परिदृश्य को बदल दिया। वह हमेशा इस बात पर चर्चा करते थे कि हम अपने देश को कैसे बेहतर बना सकते हैं। एस्सार का कारोबार 50 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। कंपनी एनर्जी, मेटल खनन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और सेवा क्षेत्र में काम करती है।

एस्सार ग्रुप कई वित्तीय चुनौतियों से जूझने के बाद एक बड़े पोर्टफोलियो को मैनेज करता है। इसमें ब्रिटेन में 10 मिलियन टन प्रति वर्ष की रिफाइनरी, भारत और वियतनाम में विशाल हाइड्रोकार्बन भंडार और अहम रिन्यूएबल एनर्जी वेंचर्स शामिल हैं। फोर्ब्स के अनुसार, 2021 में रुइया बंधुओं की नेटवर्थ करीब 18,500 करोड़ रुपये थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *