सेवा उद्योग में सुधार व रिकॉर्ड रोजगार से कारोबारी गतिविधियां तीन माह के शीर्ष पर
मुंबई- सेवा उद्योग में सुधार और रिकॉर्ड रोजगार पैदा होने से नवंबर में भारत की कारोबारी गतिविधियां तीन माह के शीर्ष पर पहुंच गई। हालांकि, उत्पादन महंगाई 12 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई। सर्वेक्षण के अनुसार, चालू त्योहारी तिमाही में आर्थिक विकास में वृद्धि होने की संभावना है। इसमें निजी खपत में उछाल के कारण तेजी आने की उम्मीद है।
एसएंडपी ग्लोबल के मुताबिक, एचएसबीसी का खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) अक्तूबर में 59.1 रहा। नवंबर में यह बढ़कर 59.5 हो गया। पीएमआई में 50 से नीचे का स्तर कारोबार में कमजोरी और ऊपर का स्तर तेजी को दर्शाता है। एचएसबीसी के भारत में मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा, सेवाओं में वृद्धि और विनिर्माण में मामूली मंदी के बावजूद कारोबारी गतिविधियों ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया।
सेवा क्षेत्र का पीएमआई अक्तूबर के 58.5 से बढ़कर नवंबर में 59.2 हो गया। यह अगस्त के बाद से सबसे अधिक है। विनिर्माण क्षेत्र का सूचकांक थोड़ा कम होकर 57.3 पर आ गया जो अक्तूबर में 57.3 था। सेवा व विनिर्माण क्षेत्रों के लिए विदेशी मांग में सुधार हुआ और निर्यात चार महीने के शीर्ष पर पहुंच गया। भंडारी ने कहा, निर्माताओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल के साथ सेवा क्षेत्र में भोजन और मजदूरी की लागत पर मूल्य दबाव बढ़ रहा है।