एमएसएमई क्षेत्र ने पिछले 15 महीने में पैदा किए 10 करोड़ रोजगार के अवसर
नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम यानी एमएसएमई ने बीते 15 महीने में 10 करोड़ के करीब रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं। सरकारी पोर्टल उद्यम के मुताबिक, पंजीकृत एमएसएमई की संख्या पिछले साल अगस्त में 2.33 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 5.49 करोड़ हो गई है। इस अवधि में इन उद्यमों में नौकरियों की संख्या 13.15 करोड़ से बढ़कर 23.14 करोड़ हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं के लिए 5.23 करोड़ रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। कुल रोजगार में उद्यम प्रमाणपत्र के जरिये पंजीकृत 2.38 करोड़ अनौपचारिक सूक्ष्म यूनिट्स ने 2.84 करोड़ रोजगार के अवसर पैदा किए। कुल पंजीकृत उद्यमों में से 5.41 करोड़ सूक्ष्म उद्यम, 7.27 लाख लघु उद्यम और 68,682 मध्यम उद्यम शामिल है।
केंद्रीय बजट 2024-25 में एमएसएमई मंत्रालय को 22,137.95 करोड़ रुपये दिए गए। यह रकम पिछले वित्त वर्ष से 41.6 प्रतिशत अधिक है। एमएसएमई की मदद के लिए मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है।