खेती बारी छोड़कर सोशल मीडिया से हर महीने कर रहे हैं लोग लाखों की कमाई
मुंबई- गांव में रहने वाले ज्यादातर लोग खेती पर ही निर्भर होते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि देश का एक गांव ऐसा भी है जहां पर लोग खेती-बाड़ी नहीं बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों रुपये कमा रहे हैं। यहां पर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई सोशल मीडिया से कमा रहा है। इतना ही नहीं यहां पर सोशल मीडिया के माध्यम से कमाई करने के लिए अब धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस गांव के आधे से ज्यादा लोग कमाई के लिए सोशल मीडिया पर ही निर्भर हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य को कई लोग नक्सलवाद की वजह से जानते हैं। उसी राज्य में इस गांव के लोगों ने नया मुकाम हासिल किया है। छत्तीसगढ़ राज्य में रायपुर से 45 किलोमीटर की दूरी पर बसे तुलसी नाम के गांव में लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब से कमाई कर रहे हैं। इस गांव की आबादी तीन हजार के करीब है। अभी यहां पर एक हजार से ज्यादा लोग यूट्यूब के माध्यम से कमाई कर रहे हैं।
इस गांव में 15 साल से लेकर 85 वर्ष तक सभी उम्र के लोग यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं। गांव में सुबह से लेकर शाम तक यहां कि रात में भी लोग आपको वीडियो बनाते हुए दिख जाएंगे। यहां पर कोई आपको वीडियो स्क्रिप्ट पर बात करता नजर आएगा तो कोई एक्टिंग टिप्स देता नजर आएगा।
तुलसी गांव में इसकी शुरुआत दो लोगों की वजह से हुई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, गांव में रहने वाले दो दोस्त जय और ज्ञानेंद्र ने सबसे पहले यूट्यूब चैनल शुरू किया था। जय ने साल 2016 में यूट्यूब चैनल शुरू किया था। इसके पहले जय कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले ज्ञानेंद्र के साथ मिलकर यूट्यूब चैनल पर हंसी मजाक वाले वीडियो बनाने शुरू कर दिए।
ज्ञानेंद्र इंजीनियर हैं और एसबीआई में काम करते थे। जब ज्ञानेंद्र एसबीआई में काम करते थे तो उन्हें बैंक की तरफ से हाई स्पीड इंटरनेट मिला हुआ था। इसी की बदौलत उन्होंने अपने वीडियो यूट्यूब पर डालने शुरू कर दिए। इन दोनों को यूट्यूब से अच्छी कमाई होने लगी। इसके बाद दोनों लोग पूरी तरह से यूट्यूब पर वीडियो बनाने में लग गए।
जय और ज्ञानेंद्र को देखकर गांव के बाकी लोगों ने भी इसी तरह के वीडियो बनाने शुरू कर दिए। इसी तरह से सोशल मीडिया से कमाई के चक्कर में लोग पूरी तरह से यूट्यूब पर वीडियो बनाने लगे। अब धीरे-धीरे इस गांव में सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोग अपना पैसा कैमरा, माइक और लाइट खरीदने में लगा रहे हैं।