एसएमई आईपीओ में न्यूनतम आवेदन अब दो लाख रुपये, सेबी लाएगा नियम
मुंबई- छोटे एवं मझोले कंपनियों यानी एसएमई आईपीओ में खुदरा निवेशकों को बचाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी अब न्यूनतम आवेदन दो लाख रुपये करेगा। अभी एक लाख रुपये का नियम है। निवेश की अधिकतम सीमा चार लाख रुपये ही होगी। इस नए नियम को लाने के लिए नियामक ने एक चर्चा पत्र जारी किया है।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) एसएमई आईपीओ में तेज वृद्धि के कारण नियम मजबूत करने का निर्णय लिया है। चर्चापत्र में स्टॉक एक्सचेंजों और मर्चेंट बैंकरों के दिए सुझावों पर जनता से प्रतिक्रिया मांगी। सेबी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में अलॉट किए गए शेयरों की तुलना में चार गुना ज्यादा आवेदन मिले थे। 2023-24 में यह बढ़कर 245 गुना हो गया।
पिछले कुछ वर्षों में एसएमई आईपीओ में खुदरा निवेशक तेजी से बढ़े हैं। इस इश्यू में जोखिम ज्यादा होता है। अगर लिस्टिंग के बाद शेयर के भाव में गिरावट आती है निवेशक फंस जाते हैं। एक लाख रुपये की सीमा 14 साल पहले निर्धारित की गई थी।