गोल्ड ईटीएफ में अक्तूबर में रिकॉर्ड 1,961 करोड़ रुपये का निवेश आया
मुंबई- गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में अक्तूबर में 1,961 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया है। मासिक आधार पर इसमें 59 फीसदी की वृद्धि हुई है। विश्लेषकों के मुताबिक, सोने की बढ़ती कीमतों और त्योहारों व शादियों में मांग बढ़ने से ऐसा हुआ है।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में 1,611 करोड़ , जुलाई में 1,337 करोड़ , जून में 726 करोड़ और मई में 827 करोड़ रुपये का निवेश आया था। अक्तूबर, 2023 में 841 करोड़ रुपये था। इस साल अक्तूबर तक गोल्ड फंडों की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) सितंबर के 39,823 करोड़ से 12 प्रतिशत बढ़कर 44,545 करोड़ रुपये हो गई।
जनवरी 2020 से इस श्रेणी में 24,153 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया है। गोल्ड ईटीएफ में फोलियो की संख्या सितंबर की तुलना में दो लाख से अधिक बढ़कर 59.13 लाख हो गई। विश्लेषकों का मानना है कि इस साल अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल बैंक द्वारा ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की कटौती और डॉलर में मजबूती से आने वाले दिनों में सोने पर असर दिखेगा।