दिवाली में इन शेयरों में लगाएं दांव, मिल सकता है एक साल में बेहतर रिटर्न
मुंबई- दिवाली के साथ ही शुरू होने वाले नए सम्वत 2081 के लिए ब्रोकरेज हाउसों ने अपने पसंदीदा शेयरों की सूची जारी कर दी है। इनका मानना है कि ये शेयर अगले एक साल में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं। हालांकि, काफी कुछ बाजार के रुझान पर भी निर्भर करेगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पूंजीगत वस्तुओं, निजी बैंकों और चुनिंदा ऑटो, आईटी व फार्मा क्षेत्रों को प्राथमिकता दी है। इसका मानना है कि निफ्टी अगले एक साल में 27,500 तक जा सकता है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने जिन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है उनमें एक्साइड इंडस्ट्रीज है। कंपनी के पास लिथियम-आयन बैटरी पैक के लिए ऑर्डर है। साथ ही चालू वित्त वर्ष में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। बाटा इंडिया को भी खरीद सकते हैं। मजबूत ब्रांड, वितरण पहुंच और बेहतर बैलेंस शीट से इस शेयर से फायदा मिल सकता है।
टाटा कंज्यूमर को भी खरीद सकते हैं। अच्छे मानसून और सरकार के ग्रामीण पहल व रोजगार सृजन पर मजबूत फोकस के कारण खपत में सुधार होने की उम्मीद। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को खरीदने की सलाह दी है। इसके साथ ही एसबीआई और ज्योति लैब में भी दांव लगाने की सलाह है।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने ग्रैविटा इंडिया को खरीदने की सलाह दी है। योजनाबद्ध क्षमता विस्तार, नए क्षेत्रों में विविधीकरण। यूरोपीय बाजार में विस्तार करने की योजना से इस शेयर में लाभ मिल सकता है। अरविंद स्मार्टस्पेसेस और आइनॉक्स विंड के भी शेयरों को खरीद सकते हैं।