इस चवन्नी छाप शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल, 15 दिन में दोगुना फायदा
मुंबई- शेयर बाजार में एक चवन्नी शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर में निवेश करने वालों का पैसा 15 दिन में ही दोगुना तक हो गया है। स्टॉक खरीदने की निवेशकों में होड़ लगी हुई है। पिछले 5 दिनों से शेयर में लगातार अपर सर्किट देखने को मिल रहे हैं। निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला यह शेयर जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन कंपनी का है। इस शेयर में पिछले 5 दिनों में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है।
कल भी यह शेयर करीब 5 फीसदी के उछाल के साथ अपर सर्किट पर बंद हुआ है। पिछले कई दिनों से इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। निवेशकों को उम्मीद है कि शेयर में आने वाले समय में और बंपर उछाल देखने को मिल सकती है।
पिछले एक साल में इस शेयर ने एक लाख रुपये के निवेश को छह गुना तक बढ़ा दिया है। ऐसे में अगर एक साल पहले किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो उसे 6 लाख रुपये मिलते। इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों ने 15 दिन में 100 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
पिछले तीन महीनों से जीआई इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है। 20 फरवरी 2023 को यह शेयर 5.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं कल यह शेयर 23.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। पिछले 15 दिनों में यह शेयर 11 रुपये से 22.65 रुपये के स्तर तक पहुंचा है। एक महीने में इस शेयर ने 137 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। अगर एक साल पहले किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे 6 लाख रुपये का रिटर्न मिलता। एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 505 फीसदी का रिटर्न दिया है।