स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर से, ग्रे मार्केट में शेयर की जमकर हो रही पिटाई
मुंबई- ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 6 नवंबर से 8 नवंबर तक खुलेगा। कंपनी के शेयर 13 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
इस इश्यू के जरिए कंपनी 11,327 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 4,499 करोड़ रुपए के 11,53,58,974 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 6,828.43 करोड़ रुपए के 17,50,87,863 शेयर बेच रहे हैं।
ग्रे मार्केट में स्विगी के आईपीओ का भाव 25 रुपये के जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर खुला था। यह इसके इश्यू प्राइस से 6.41 फीसदी ज्यादा था। ऐसे में इसके 415 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद थी।
एक दिन बाद यानी बुधवार को इसमें गिरावट आ गई। इसका जीएमपी गिरकर 18 रुपये रह गया। ऐसे में इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 408 रुपये (4.62 फीसदी) पर आ गई है। स्विगी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 371 रुपए से 390 रुपए प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम 38 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं। यानी 14,820 रुपए लगाने होंगे।
कंपनी ने इश्यू से 7.5 लाख शेयर अपने एंप्लॉइज के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा, इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का रेवेन्यू 36% बढ़कर 11,247 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 8,265 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी ने इस दौरान अपने घाटे को भी 44% तक कम कर लिया और वित्त वर्ष 2024 में यह 2,350 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले साल 4,179 करोड़ रुपए था।