टाटा समूह पांच साल में देगा पांच लाख नौकरियां, विनिर्माण क्षेत्र में देंगे रोजगार

नई दिल्ली। टाटा समूह पांच वर्षों में सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी और अन्य संबंधित उद्योगों जैसे क्षेत्रों में पांच लाख विनिर्माण नौकरियां सृजित करेगा। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, अगर देश में विनिर्माण नौकरियां पैदा नहीं होंगी तो भारत एक विकसित राष्ट्र होने के लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकता है। हर महीने 10 लाख लोग रोजगार के क्षेत्र में शामिल हो रहे हैं।

चंद्रशेखरन ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, सेमीकंडक्टर में हमारे निवेश, सटीक विनिर्माण, असेंबली, इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी और संबंधित उद्योगों में हमारे निवेश से मुझे लगता है कि हम पांच लाख विनिर्माण नौकरियां पैदा करेंगे।

चंद्रशेखरन ने कहा, हमें 10 करोड़ नौकरियों का सृजन करना है। मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेमीकंडक्टर्स में हर एक नौकरी पर आठ से दस अप्रत्यक्ष रोजगार का निर्माण होता है। हम असम में चिप प्लांट लगा रहे हैं। साथ ही ईवी और बैटरी की भी नए मैन्युफैक्चरिंग इकाई पर काम कर रहे हैं। हम कई सारे प्लांट लगाने पर काम कर रहे हैं।

चंद्रशेखरन ने कहा, इकोसिस्टम तैयार हो रहा है। ऐसे में कम से कम पांच लाख कंपनियां इन इकोसिस्टम में आ सकती हैं। इसमें छोटी, मझोली और बड़ी कंपनियां शामिल होंगी।

डाटा सुरक्षा पर बढ़ते फोकस के कारण एक साल में साइबर सुरक्षा पेशेवरों की नौकरियों में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इनडीड की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे हमारा जीवन ऑनलाइन हो रहा है, कंपनियां डाटा को सुरक्षित रखने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। इससे साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है। बंगलूरू में साइबर सुरक्षा में सर्वाधिक रोजगार मिले हैं। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और मुंबई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *