हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन कांत मुंजाल के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज 

मुंबई- दिल्ली पुलिस ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन कांत मुंजाल के खिलाफ फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट यानी FIR दर्ज की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में हीरो मोटोकॉर्प, पवन मुंजाल और तीन अन्य के खिलाफ जालसाजी के आरोप में यह केस दर्ज किया गया है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प और पवन मुंजाल के खिलाफ यह FIR 2010 से पहले के एक पुराने मामले में की गई है। यह मामला एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) और डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) द्वारा पवन मुंजाल के खिलाफ की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच से संबंधित नहीं है। DRI, सेंट्रल बोर्ड ऑफ इन-डायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) की इन्वेस्टिगेटिव आर्म है। 

FIR की खबर सामने आने के बाद हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2.5% की गिरावट के साथ 2,962 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। पिछले 1 महीने में कंपनी का शेयर करीब 4% गिरा है। वहीं बीते छह महीने में इसमें लगभग 20% और 2023 से अब तक 9% की तेजी आई है। 1 साल में कंपनी के शेयर ने करीब 15% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। 

FIR 2010 से पहले के एक पुराने मामले से संबंधित है। इस मामले का अभी चल रही किसी भी जांच और टैक्स जांच से कोई लेना-देना नहीं है। फोर्ब्स के मुताबिक, साल 2022 के आखिर में पवन मुंजाल की नेट वर्थ करीब 29.20 हजार करोड़ रुपए थी। मुंजाल 2022 में देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में 56वें नंबर पर थे। वहीं, 2022 बिलेनियर्स की लिस्ट में 984 नंबर पर रहे थे। मुंजाल के तीन बच्चे वसुधा मुंजाल, अन्नुव्रत मुंजाल और सुप्रिया मुंजाल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *