ह्यंडई आईपीओ में पहले दिन खुदरा निवेशकों का हिस्सा 26 फीसदी भरा, 9 लाख आवेदन
मुंबई-देश के सबसे बड़े आईपीओ ह्यूंडई मोटर इंडिया को पहले दिन 18 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिला है। इसमें खुदरा निवेशकों ने 26 फीसदी पैसा लगाया है। 27,870 करोड़ रुपये आईपीओ में 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर भाव तय किया गया है। कुल 9 लाख आवेदन मिले हैं।
इससे पहले सोमवार को देश विदेश के 225 एंकर निवेशकों ने 8,315 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस आईपीओ को 14 ब्रोकरेज हाउसों ने खरीदने की सलाह दी है। इनका मानना है कि निवेशक लंबे समय के लिए इस निर्गम में पैसा लगा सकते हैं।
ब्रोकरेज हाउसों का कहना है कि देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी आने वाले समय में विस्तार पर भारी खर्च कर रही है। इससे इसका निर्यात बढ़ेगा। मारुति के बाद पिछले 20 सालों में यह पहला ऑटो आईपीओ है। कंपनी सभी सेगमेंट में कुल 13 मॉडल की बिक्री करती है। शेयरों के सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1.60 लाख करोड़ रुपये होगा।