एलआईसी का बुढ़ापों को जोरदार झटका, एंडोमेंट पॉलिसी में उम्र घट कर 50

मुंबई- सरकारी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपनी न्यू एंडोमेंट योजना के लिए प्रवेश आयु को 55 साल से घटाकर 50 साल कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, यह संशोधन 1 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी हो गया है। LIC ने कहा, “नए सरेंडर वैल्यू नियमों के तहत दायर की गई ‘न्यू एंडोमेंट योजना’ में प्रवेश आयु 55 साल से घटाकर 50 साल कर दी गई है।

LIC की न्यू एंडोमेंट योजना-914 एक भागीदारी आधारित एंडोमेंट योजना है, जो सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ प्रदान करती है। यह योजना मृत्यु और मैच्योरिटी लाभ दोनों प्रदान करती है। एंडोमेंट योजना एक प्रकार की जीवन बीमा पॉलिसी होती है, जो लाइफ कवर के साथ-साथ मैच्योरिटी लाभ भी प्रदान करती है। लाइफ कवर का हिस्सा पॉलिसीधारक के निधन की स्थिति में उसके प्रियजनों को एकमुश्त राशि का भुगतान करता है, जबकि मैच्योरिटी लाभ का हिस्सा परिपक्वता के समय एक निर्धारित राशि का भुगतान करता है।

बीमा उद्योग के विशेषज्ञों के अनुसार, LIC ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि एक निश्चित आयु के बाद मृत्यु दर बढ़ने लगती है, जिससे इस सेगमेंट में कंपनी को जोखिम कम करने में मदद मिलती है। LIC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, उसके पास छह एंडोमेंट प्रोडक्ट हैं; LIC की सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट योजना, LIC की न्यू एंडोमेंट योजना, LIC की न्यू जीवन आनंद, LIC की जीवन लक्ष्य, LIC की जीवन लाभ योजना और LIC की अमृतबाल योजना। इन सभी प्रोडक्ट्स को 1 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी नए सरेंडर वैल्यू दिशानिर्देशों के अनुसार संशोधित किया गया है। ये 32 उत्पादों और राइडर्स का हिस्सा हैं, जिन्हें LIC ने सरेंडर वैल्यू मानदंडों के अनुरूप संशोधित किया है।

एक सूत्र ने बताया, “इन प्रोडक्ट्स में से, सरकारी बीमा कंपनी ने LIC की अमृतबाल योजना को छोड़कर अन्य प्रोडक्ट्स में औसतन 8-10 प्रतिशत की प्रीमियम दरों में वृद्धि की है, और LIC की न्यू एंडोमेंट योजना, LIC की न्यू जीवन आनंद और LIC की जीवन लक्ष्य योजना के लिए बीमा राशि को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *