फार्मा व मेडिकल डिवाइस विनिर्माण के लिए दो साल में 50 ग्रीनफील्ड संयंत्र लगेंगे
मुंबई- फार्मा एवं मेडिकल उपकरण विनिर्माण के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन यानी पीएलआई योजना के तहत दो साल में 50 नए ग्रीनफील्ड संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। औषधि विभाग के सचिव अरुणीश चावला ने एक कार्यक्रम में कहा, मेक इन इंडिया पहल के 10 साल पूरे होने पर दोनों क्षेत्रों के लिए पीएलआई योजनाओं के तहत पहले ही 50 संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं।
सचिव ने बताया, औषधि एवं चिकित्सकीय प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में पीएलआई योजनाएं बेहद सफल रही हैं। पिछले दो वर्षों में ही पीएलआई संयंत्रों ने भारत से दुनिया के सबसे अधिक विनियमित स्थलों तक सर्वाधिक 10 अरब डॉलर मूल्य का निर्यात किया है। पिछले वर्ष भारत ने विदेशों से जितनी थोक औषधियां आयात की थीं, उतनी ही निर्यात भी कीं।