अगस्त में देश का निर्यात घटा, व्यापार घाटा 2.48 लाख करोड़ रुपये के पार
मुंबई- देश का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट अगस्त में 9.3% घटकर 2.90 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। एक साल पहले इसी महीने में यह 3.20 लाख करोड़ रुपए रहा था। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त महीने में इंपोर्ट 3.3% बढ़कर 5.39 लाख करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 5.21 लाख करोड़ रुपए रहा था।
कॉमर्स डिपार्टमेंट के अनुसार, ग्लोबल डिमांड में कमी और कई देशों में तनाव के कारण अगस्त में भारत का एक्सपोर्ट घटा है। अगस्त महीने के दौरान देश में आने वाले शिपमेंट में 3.3% की ग्रोथ हुई है, जिससे व्यापार घाटा यानी ट्रेड डेफिसिट 29.65 बिलियन डॉलर यानी 2.48 लाख करोड़ रुपए हो गया।
कॉमर्स सेक्रेटरी सुनील बर्थवाल ने कहा कि चीन में भारी मंदी, पेट्रोलियम की कीमतों में गिरावट, यूरोप में मंदी और ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक्स से जुड़े चैलेंजेस ने मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट को प्रभावित किया है। वित्तीय वर्ष के पहले तीन महीनों (अप्रैल-जून) के दौरान भारत से एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 5.8% की ग्रोथ हुई और यह 109.9 बिलियन डॉलर यानी 9.20 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
WTO ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 2023 में 1.2% की गिरावट के बाद 2024 में मर्चेंडाइज ट्रेड 2.6% और 2025 में 3.3% बढ़ेगा। मल्टीलेटरल ट्रेड बॉडी ने चेतावनी दी कि रीजनल कनफ्लिक्ट्स और जियोपॉलिटिकल टेंशन फूड और एनर्जी प्राइसेज में और उछाल लाकर ट्रेड में उछाल की सीमा को सीमित कर सकते हैं।