अब एक ही यूपीआई आईडी का इस्तेमाल कई मोबाइल नंबर पर करने की सुविधा
मुंबई- अब आप एक ही UPI ID का इस्तेमाल एक से ज्यादा मोबाइल में कर सकते हैं। सरकार ने UPI ऐप में एक नया फीचर ‘UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस’ लॉन्च किया है। इस फैसिलिटी को एक्टिवेट करके आप अपने UPI ऐप में एक या उससे ज्यादा व्यक्ति को ऐड कर पाएंगे। ऐड किए गए सभी लोग आपके बैंक अकाउंट से UPI पेमेंट कर पाएंगे।
मान लीजिए आप एक पेरेंट हैं और अपने बच्चे के कॉलेज का फीस और जरूरत का खर्च देते हैं। या एक वरिष्ठ नागरिक हैं, जो डिजिटल पेमेंट करने में सहज नहीं है। आपके जैसे सभी लोग UPI सर्किल के जरिए अपने ऊपर डिपेंड लोगों को अपने बैंक अकाउंट का एक लिमिट तक एक्सेस दे सकता है। आप जिसे UPI सर्किल में जोड़ेंगे वह व्यक्ति सेकेंडरी यूजर होगा और आप प्राइमरी यूजर होंगे।
UPI सर्किल एक डिजिटल सॉल्यूशन है, जिसमें पेमेंट करने वाला यूजर UPI अकाउंट से किसी व्यक्ति को जरूरी लिमिट के साथ ट्रांजैक्शन का परमिशन दे सकता है। यह सेकेंडरी यूजर्स के मिनिमम इंटरवेंशन और कम जोखिम के साथ अपने अकाउंट से ट्रांजैक्शन का परमिशन दे देता है।
फुल डेलीगेशन के तहत प्राइमरी यूजर अपने सभी सेकेंडरी यूजर्स को एक लिमिट तक ट्रांजैक्शन करने की परमिशन देता है। UPI सर्किल में इसकी मैक्सिमम लिमिट 15,000 रुपए है। हालांकि एक बार में वह मैक्सिमम 5000 रुपए तक का ट्रांजैक्शन कर सकेगा। पार्शियल डेलिगेशन में प्राइमरी यूजर अपने सेकेंडरी यूजर्स को पेमेंट प्रोसेस शुरू करने की परमिशन देता है।

