यूपीआई से आटो पेमेंट करते समय बैंक खाता हो सकता है खाली, यह है खतरा
मुंबई- UPI से पेमेंट करते समय आपको काफी सतर्क रहना होता है। कई बार ऐसा होता है कि हम ऑटो पे ऑन करने के बाद भूल जाते हैं और हमें याद नहीं रहता है। ऐसी स्थिति में आपको काफी सुरक्षित रहने की जरूरत होती है।
आज कल स्कैमर्स क्या कर रहे हैं कि वह एक लिंक भेजते हैं और पेमेंट करने के लिए कहते हैं। ऐसे में कई बार यूजर्स पेमेंट कर भी देते हैं, लेकिन वह कोई पेमेंट वन टाइम नहीं होती है। बल्कि वह ऑटो पे ऑन कर देते हैं। ऑटो पे ऑन करने का सीधा मतलब होता है कि आपके बैंक अकाउंट से अगली बार खुद ही पेमेंट कट जाएगी। यानी इसके लिए उन्हें दोबारा यूपीआई पिन लेने की भी जरूरत नहीं होगी और वह सीधा पेमेंट अकाउंट से काट भी लेंगे।
आप पेमेंट करने के लिए जिस भी ऐप का इस्तेमाल करते हैं, उसके ऑटो पे मैन्यू में जाकर बार-बार चेक करते रहना चाहिए। ऐसा करने से काफी फायदा होने वाला है। अगर ऐसा करेंगे तो आपको कम से कम ये पता चलता रहेगा कि किस किस जगह पर आपने ऑटो पे सिस्टम को ऑन किया हुआ है। यही वजह है कि आपको तुरंत इसका ध्यान रखना चाहिए। साथ ही अगर कोई ऐसा ऑटो पे सिस्टम आपको नजर आ जाता है जो आपने नहीं किया हो। उसके लिए तुरंत एक्शन लेना चाहिए।
ऑटो पे को रिमूव करने के लिए आपको UPI PIN पता होना चाहिए। ऑटो पे मैन्यू में ही लिस्ट के साथ आपको डिलीट करने का ऑप्शन दिया जाता है। अगर आप ऑटो पे डिलीट कर देंगे तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे नहीं कटेंगे। ऐसे में ये आपके लिए आसान प्रोसेस साबित हो सकता है।