आईटीसी 20,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, जानिए होटल या कहां लगाएगी पैसा
मुंबई- आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने शुक्रवार को शेयरधारकों से कहा कि कंपनी मध्यम अवधि में विभिन्न व्यवसायों में 20000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की 113वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा हमारे सभी व्यवसायों में किए गए निवेश ने कंपनी को बाजार में उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है।
उन्होंने कहा कि भारत में हमारा अटूट विश्वास है और यह मध्यम अवधि में कंपनी के लगभग 20000 करोड़ रुपये के निवेश परिव्यय में परिलक्षित होता है। उन्होंने निवेश योजनाओं के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी। हालांकि उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो विनिर्माण सुविधाओं और एक आईटी और नॉलेज सेंटर में निवेश चल रहा है।
पुरी ने बैठक में कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ विजन में योगदान करते हुए आईटीसी अपने उत्पादों और सेवाओं से जुड़े विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में निवेश करना जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले 24 महीनों में 32 होटल खोले हैं। इससे प्रबंधित और स्वामित्व वाली संपत्तियों के माध्यम से कुल मिलाकर लगभग 140 होटल हो गए हैं। पुरी ने कहा कि आने वाले वर्षों में कुल होटल की संख्या 200 से अधिक हो जाएगी। इससे काफी संख्या में रोजगार पैदा होंगे।
पुरी ने कहा कि आईटीसी के विश्व स्तरीय ब्रांडों की बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मकता ने हमें अपने उत्पादों और सेवाओं को 100 से अधिक वैश्विक बाजारों में ले जाने में सक्षम बनाया है। इससे कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों की विदेशी मुद्रा आय वित्त वर्ष 20 से दोगुनी से अधिक बढ़कर 9500 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।
आईटीसी पड़ोसी देशों में भी अपनी पहुंच बढ़ा रही है। पुरी ने कहा कि आईटीसी की सहायक कंपनी सूर्या नेपाल द्वारा स्थापित एफएमसीजी सुविधा जैसे पड़ोसी बाजारों में रणनीतिक निवेश को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही है। कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वेलकमहोटल्स श्रीलंका ने कोलंबो में आईटीसी रत्नदीपा होटल लॉन्च किया है।