इस हफ्ते तीन आईपीओ में दांव लगाने का मौका, ये है इनके शेयर का भाव
मुंबई। शेयर बाजार में इस सप्ताह कमाई का बड़ा मौका आने वाला है। इस हफ्ते तीन कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इन आईपीओ में निवेश करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस सप्ताह खुलने वाले आईपीओ में क्रोनॉक्स लैब साइंसेज (Kronox Lab Sciences), मजेंटा लाइफकेयर और सेट्रिक्स इंफोर्मेशन सिक्योरिटी शामिल हैं।
क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ 3 जून को खुलेगा। निवेशक इस आईपीओ में 5 जून तक निवेश कर सकते हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 129-136 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशको के लिए आरक्षित किया गया है। बता दें कि कंपनी की गुजरात के वडोदरा में रिसर्च यूनिट है।
कंपनी अपने प्रोडक्ट की सप्लाई अमेरिका, ब्रिटेन, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और मिस्र सहित 20 से ज्यादा देशों को करती है। कंपनी स्पेश्यलिटी फाइन केमिकल बनाती है। इन केमिकल का इस्तेमाल फार्मा इंडस्ट्रीज, एक्टिव फार्मा और एग्रोकेमिकल के अलावा पर्सनल केयर से जुड़े केमिकल बनाती है। कंपनी के प्रमोटर्स के पास मौजूदा समय में 99.98 फीसदी हिस्सेदारी है। आईपीओ के बाद यह कम होकर 74.21 फीसदी रह जाएगी।
बाजार में 5 जून को दो कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं। इसमें एक आईपीओ मजेंटा लाइफकेयर का है। यह आईपीओ 7 जून को बंद होगा। इसका प्राइस 35 रुपये पर फिक्स है। इसके एक लॉट में 4 हजार शेयर हैं। ऐसे में इसमें कम से कम 1.40 लाख रुपये का निवेश करना होगा। यह 12 जून को लिस्ट हो सकता है।
वहीं दूसरा आईपीओ सेट्रिक्स इंफोर्मेशन सिक्योरिटी का है। इस आईपीओ में भी 7 जून तक निवेश का मौका है। कंपनी की योजना 21 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके एक लॉट में 121 शेयर हैं। इसका प्राइस बैंड 121 रुपये पर फिक्स है। निवेशक को न्यूनतम 1.21 लाख रुपये का निवेश करना होगा।