इंडिगो से सस्ते में कीजिए यात्रा, 1,199 रुपये से शुरू हुआ सेल, आज करें बुक
मुंबई-भारत की प्रमुख एयरलाइन IndiGo ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर शानदार डील्स देने वाली सीमित समय की सेल की घोषणा की है। इस सेल के तहत घरेलू उड़ानों के लिए किराया मात्र ₹1,199 से शुरू हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए ₹4,499 से। आप इस सेल का लाभ उठाकर गर्मियों की छुट्टियों के लिए कम खर्च के साथ निकल सकते हैं।
सेल 29 मई से शुरू हो चुकी है और 31 मई तक चलेगी। इन कम किरायों का लाभ उठाने के लिए इसी अवधि में अपनी टिकट बुक कर लें! ये विशेष किराये 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 के बीच की उड़ानों पर लागू हैं। एयरलाइन पसंदीदा सीट चुनने के शुल्क पर भी 20% तक की विशेष छूट दे रही है। कम दाम में अपनी पसंद की सीट चुनें और आराम से यात्रा करें! आप अतिरिक्त लेगरूम वाली सीट या खिड़की वाली सीट चुन सकते हैं।
ये कम दाम एयरपोर्ट चार्ज, सरकारी टैक्स और शुल्कों पर लागू नहीं होते हैं। साथ ही, इस ऑफर के तहत मिलने वाली स्पेशल फेयर टिकट सीमित संख्या में ही उपलब्ध हैं और इन्हें देने का पूरा अधिकार इंडिगो के पास है। इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ने कहा, “हम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर इस सीमित समय की बिक्री की घोषणा करके बहुत खुश हैं। यह पहल किफायती किराए, समय पर उड़ान और पूरे नेटवर्क पर विनम्र और परेशानी मुक्त सेवा प्रदान करने की हमारी कमिटमेंट को मजबूत करती है।”