यह फार्मा कंपनी भर देगी आपकी झोली, हर शेयर पर देगी 410 रुपये लाभांश
मुंबई- दिग्गज फार्मा कंपनी एबॉट इंडिया के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की जनवरी से मार्च की तिमाही के बीच तगड़ा मुनाफा कमाया है। इसके साथ ही अब कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए तगड़े डिविडेंड का ऐलान भी किया है। 9 मई को कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के बीच नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल में 24 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ऐसे में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 287 करोड़ रुपये हो गया है।
एबॉट इंडिया ने अपनी फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी की कमाई इस दौरान 7 फीसदी बढ़कर 1,439 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। वहीं पिछले साल समान अवधि में यह 1,343 करोड़ रुपये थी। अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में फार्मा कंपनी ने 4100 फीसदी के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर कंपनी 410 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है।
कंपनी के बोर्ड ने फाइनल डिविडेंड के भुगतान की सिफारिश कर दी है और 8 अगस्त 2024 को कंपनी की होने वाली आम मीटिंग में शेयरधारकों को डिविडेंड देने के फैसले पर मुहर लग सकती है। कंपनी ने डिविडेंड के लिए 19 जुलाई 2024 का रिकॉर्ड डेट तय किया है। वहीं डिविडेंड का भुगतान कंपनी द्वारा 13 अगस्त 2024 को किया जाएगा। इससे पहले मई 2023 में कंपनी ने 180 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था।
गुरुवार को कंपनी के अच्छे तिमाही नतीजे जारी करने के बाद से एबॉट इंडिया के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कल कंपनी के शेयर 5 फीसदी तक चढ़े हैं। फिलहाल कंपनी के शेयरों में 3.21 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है और यह 26,362.20 रुपये के भाव पर बना हुआ है।