टाटा मोटर्स को 25 करोड़ और एडलवाइस को 29 करोड़ का कर नोटिस
मुंबई- टाटा मोटर्स को 25 करोड़ का जीएसटी और एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस को 28.78 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस मिला है। टाटा मोटर्स ने कहा, कम भुगतान के कारण उसे जुर्माने और ब्याज के साथ दिल्ली प्राधिकरण से नोटिस मिला है। कंपनी ऑर्डर की समीक्षा कर रही है और इसके खिलाफ अपील फाइल करेगी।
एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस ने कहा, उसकी सब्सिडियरी ईकैप इक्विटीज को आयकर विभाग से आकलन वर्ष 2022-23 के लिए नोटिस मिला है। कंपनी नोटिस की समीक्षा कर रही है और इसके खिलाफ अपील फाइल करने का फैसला कर सकती है।
यस बैंक को मणिपुर और पंजाब जीएसटी विभाग से 6.87 लाख रुपये का नोटिस मिला है। इसमें जुर्माना भी है। यह नोटिस इनपुट टैक्स क्रेडिट से संबंधित है। बैंक ने कहा, वह इसकी समीक्षा कर रहा है और इसके खिलाफ अपील फाइल करेगा।