मारुति की स्विफ्ट और विटारा हो गई महंगी, 25 हजार रुपये बढ़ गई कीमत
मुंबई- भारत में तीन करोड़ से ज्यादा कारों का प्रोडक्शन पूरा करने वाली कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी कुछ कारों के रेट में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने बयान में बताया कि उसने 10 अप्रैल से मारुति स्विफ्ट (Swift) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के सिलेक्टेड वेरिएंड की कीमत बढ़ा दी है।
कंपनी ने बयान में कहा कि Swift की कीमत आज से 25,000 रुपये और ग्रैंड विटारा सिग्मा (Grand Vitara Sigma) वेरिएंट की कीमत 19,000 रुपये महंगी हो जाएगी। बता दें कि दिल्ली में मारुति Swift की कीमत इस समय करीब 6 लाख से लेकर 9 लाख के बीच है। वहीं Grand Vitara Sigma की कीमत करीब 11 लाख रुपये है।
गौरतलब है कि कंपनी की तरफ से कारों की कीमत में यह बढ़ोतरी साल 2024 की दूसरी बढ़ोतरी है। जनवरी में कंपनी ने अपनी सभी मॉडलों की कारों का रेट 0.45 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया था। इसकी वजह बढ़ती महंगाई और पेट्रोल के रेट में बढ़ोतरी मानी जाती है।