रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम पर है सबकी नजर, सउदी अरामको, जियो के आईपीओ और भविष्य की योजनाओं के बारे में हो सकती है घोषणा

मुंबई- रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम सभा (एजीएम) पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। अगले हफ्ते 15 जुलाई को होनेवाली एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी कई घोषणाएं कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इसमें सउदी अरामको की डील, जियो की आगे विस्तार योजना और उसके आईपीओ पर अंबानी काफी कुछ बता सकते हैं।

बता दें कि अगले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम है। यह एजीएम ऐसे समय में है जब रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर उच्चतम स्तर पर है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन टॉप पर 12 लाख करोड़ के करीब है। राइट्स इश्यू से पैसे जुटाने की योजना सफल रही है। और सबसे सफल जियो में हिस्सेदारी बेचकर 1.17 लाख करोड़ रुपए जुटाने की योजना रही है। शेयरधारकों के लिए भी यह साल अच्छा रहा है। तीन महीने में शेयर ने दोगुना का लाभ उनको दिया है। इसलिए एजीएम में शेयरधारक भी खुश रहेंगे।

बाजार के विश्लेषकों के मुताबिक सउदी अरामको सौदे पर विशेष रूप से लोगों की नजर होगी। यह एक बात है जो उनके लिए लंबित है। उस सौदे पर मेरा मानना है कि काम चल रहा है। एजीएम में इसकी घोषणा हो सकती है। दूसरी बात जो होगी वह भारी-भरकम जुटाई गई राशि के बारे में होगी। एक अग्रणी ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि जहां तक जियो का सवाल है तो इसे लेकर अब क्या प्लान है? आपको यह समझना होगा कि बाजारों और जियो की योजनाओं को लेकर ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया गया है। इसलिए आगे आने वाले दिनों में काफी कुछ महत्वपूर्ण होने वाला है।

मूलरूप से यह देखना है कि जिन लोगों ने ये पैसा जुटाया है वे जियो प्लेटफॉर्म में वैल्यू कैसे जोड़ते हैं। वे अगले तीन से पांच साल में क्या कर रहे होंगे और संभवतः जियो की लिस्टिंग के लिए टाइमलाइन पर काम कर रहे होंगे। ये सभी कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनके लिए बाजार की निगाहें एजीएम पर टिकी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *