सोना फिर 1000 रुपये बढ़ा, अब 69,000 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब भाव
मुंबई- राष्ट्रीय राजधानी में सोना 1,070 रुपये बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत भी 1,120 रुपये उछलकर 78,570 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबार में यह 77,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती के करीब पहुंच रहा है जिससे सर्राफा कीमतों में बढ़ोतरी को गति मिल रही है। इसके अतिरिक्त, मजबूत चीनी मांग भी कीमती धातु की कीमतों में वृद्धि का कारण बन रही है।
सोने का भाव अप्रैल महीने की पहली तारीख को नए ऑल टाइम पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में भाव 1250 रुपए तक उछल गया। इसके साथ ही 10 ग्राम गोल्ड का रेट पहली बार 69487 रुपए तक पहुंचा। जेम्स एंड ज्वेलरी काउंसिल चेयरमैन ने कहा कि साल के अंत तक भाव 74000 रुपए के आसपास तक पहुंच सकता है। सोने का रेट अब 65000 से 66000 रुपए नॉर्मल रेट है। ऐसे में आने वाले दिनों में निवेशक ऊपरी स्तर पर 73000 से 74000 रुपए तक देखेंगे। अब अक्षय तृतीया तक मंदी देखने को नहीं मिलेगा. क्योंकि अक्षय तृतीया में लोग आस्था के साथ ज्वेलरी की खरीद करते है।