पीडब्ल्यूसी, डेलॉय, ईवाई और केपीएमजी के ऑडिट का होगा निरीक्षण
मुंबई- नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (एनएफआरए) ने देश की शीर्ष पांच कंपनियों की ऑडिट क्वालिटी का निरीक्षण करने का फैसला किया है। इसमें डेलॉय, हास्किंस एंड सेल्स एलएलपी, बीएसआर एवं कंपनी एलएलपी, एसआरबीसी एवं कंपनी एलएलपी और प्राइस वाटरहाउस एलएलपी के साथ वाकर चांडियोक एवं कंपनी एलएलपी हैं। यह निरीक्षण एक महीने में पूरा किया जाएगा। बीएसआर और एसआरबीसी केपीएमजी और अर्नस्ट एंड यंग (ईवाई) के नेटवर्क वाली फर्म हैं।
एनएफआरए के चेयरमैन अजय भूषण पांडेय ने कहा, ऑडिट गुणवत्ता निरीक्षण ऑडिट फर्मों के साथ-साथ एनएफआरए के लिए भी फायदेमंद होगा। पिछले हफ्ते इस तरह का दिशानिर्देश आया था। अंतरराष्ट्रीय ऑडिट नियामकों द्वारा अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम नियमों की तर्ज पर हैं। निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान ऑडिट फर्म एनएफआरए के समक्ष प्रस्तुतीकरण देंगे।
पांडेय ने कहा कि ऑडिट कंपनियों के प्रशासन/प्रबंधन ढांचे, नीति नियमावली को समझने के बाद नियामक गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली की समीक्षा करेगा। निरीक्षकों की बड़े पैमाने पर ऑनसाइट निरीक्षण करने की योजना है। जिन जगहों और कार्यालयों का दौरा किया जाना है, उसके बारे में बाद में फैसला किया जाएगा।
इन कंपनियों का दिसंबर में ऑनसाइट निरीक्षण किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इसमें 2020-21 के वित्तीय विवरणों को भी निरीक्षण में शामिल किया जाएगा। इन सभी निरीक्षणों की रिपोर्ट इस वित्त वर्ष के अंत तक आने की उम्मीद है।