अल्केम लैबोरेटरजी ने की टैक्स चोरी, मिला नोटिस, शेयर 13 पर्सेंट टूटा
मुंबई- दवा बनाने वाली कंपनी अल्केम लैबोरेटरीज की मुश्किलें बढ़ गई है। इनकम टैक्स विभाग की जांच में कंपनी में बड़ी टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। पिछले साल सितंबर में इनकम टैक्स विभाग में अल्केम लैबोरेटरीज के ऑफिस और परिसरों पर छापा मारा था। इसके बाद विभाग ने कई महीनों तक इस मामले की गहन जांच की।
इस दौरान अधिकारियों के बयान दर्ज किए गए और बैलेंस शीट को खंगाला गया। इसमें पता चला कि कंपनी ने बोगस क्लैम करके अरबों रुपये की टैक्स चोरी की। इससे कंपनी के शेयरों में 13 पर्सेंट तक की गिरावट आ गई। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने बोगस क्लैम करके 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी की।
जांच में यह भी सामने आया कि अल्केम लैब्स डॉक्टरों और मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को पैसा देकर उन्हें प्रिस्क्रिप्शन में अपनी दवा लिखने के लिए कहती थी। इस दौरान कंपनी ने डॉक्टरों को सैकड़ों करोड़ रुपये का भुगतान किया। अल्केम लैब्स को भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।