जुलाई के पांच दिनों में एफआईआई का निवेश 22,000 करोड़ रुपये हुआ  

मुंबई- बाजार की तेजी के साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का निवेश जारी है। इस महीने के पहले पांच कारोबारी दिनों में इन्होंने भारतीय शेयर बाजार में 21,944 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। इसके साथ चालू वित्त वर्ष में कुल शुद्ध निवेश अब 1.24 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। ऐसे में उम्मीद है कि अब तक के 2.74 लाख करोड़ रुपये के 2020-21 में रिकॉर्ड निवेश टूट सकता है। 

आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल में 11,631 करोड़, मई में 43,838 करोड़, जून में 47,148 करोड़ और जुलाई में 21,944 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इससे पहले मार्च में 7,936 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। हालांकि, जनवरी में 28,852 और फरवरी में 5,294 करोड़ रुपये की निकासी इन निवेशकों ने की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *