वाहनों की जनवरी में हुई रिकॉर्ड बिक्री, 14 फीसदी बढ़कर 3.93 लाख यूनिट
मुंबई- यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के बीच घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 3.93 लाख इकाई हो गई। यह जनवरी में अभी तक दर्ज बिक्री का सर्वाधिक आंकड़ा है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम के मुताबिक, जनवरी 2023 में थोक बिक्री 3.46 लाख इकाई रही थी।
दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,95,183 इकाई रही। सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, सकारात्मक उपभोक्ता भावनाओं के बीच यात्री वाहनों की बिक्री मजबूत बनी हुई है। दोपहिया वाहन में अच्छी वृद्धि देखी गई। ग्रामीण बाजार में सुधार जारी है।
जनवरी में वाणिज्यिक क्षेत्र में वृद्धि नहीं हुई। अगले दो महीनों में इसमें अच्छी मांग की संभावना है। तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री जनवरी में नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 53,537 इकाई रही।