पेटीएम की फेमा के मामले में ईडी जांच शुरू, शेयर 10 प्रतिशत फिर टूटा
मुंबई-पेटीएम पर आरबीआई की सख्ती के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने जांच शुरू कर दी है। पेटीएम पेमेंट बैंक की ईडी मनी लॉड्रिंग और विदेशी विनिमय से जुड़े लेनदेन की जांच कर रहा है। मौजूदा समय में पेटीएम पेमेंट बैंक ईडी और आरबीआई जांच के दायरे में है।
उधर, कंपनी का शेयर लगातार गिरावट में है। बुधवार को यह 10 प्रतिशत के लोअर सर्किट के साथ 342 रुपये पर बंद हुआ। यह इसका अब तक का निचला स्तर है। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ नवंबर, 2021 में 2150 रुपये पर आया था।
आईपीओ में किसी ने 100 रुपये लगाया होगा तो उसका मूल्य घटकर सिर्फ 16 रुपये रह गया है। यानी 84 प्रतिशत का घाटा। एक महीने में 100 रुपये का मूल्य 54 प्रतिशत घटकर 46 रुपये रह गया है। आरबीआई ने 10 दिन पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाया था। इन 10 दिनों में कंपनी की बाजार पूंजी 26,000 करोड़ रुपये घट गई है।