नए कारोबार में तेजी,जनवरी में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां छह माह के शीर्ष पर
मुंबई- बेहतर आर्थिक परिस्थितियों और सकारात्मक मांग के दम पर सेवा क्षेत्र की गतिविधियां जनवरी में छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक जनवरी में 61.8 पर पहुंच गया। दिसंबर में 59 पर था। इस दौरान घरेलू और बाहरी ग्राहकों की भारी मांग के बीच नए कारोबार में रफ्तार से विस्तार हुआ है।
खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम अंक का आशय कमजोरी से होता है। सर्वेक्षण सेवा क्षेत्र की करीब 400 कंपनियों के सवालों के जवाबों पर आधारित है। एचएसबीसी के अर्थशास्त्री इनेस लैम ने कहा, नए कारोबार का विस्तार तेज गति से हुआ। भविष्य की गतिविधि के लिए उम्मीदें मजबूत बनी हैं। कारोबारी गतिविधि सूचकांक में तेजी से संकेत मिलता है कि भारत का सेवा निर्यात मजबूत बना हुआ है।
नया निर्यात तीन महीनों में सबसे तेज गति से बढ़ा। कंपनियों को यूरोप, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका सहित दुनिया भर में मजबूती देखने को मिली। इसके साथ ही एचएसबीसी इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स 58.5 से बढ़कर 61.2 हो गया।
इस वर्ष की शुरुआत में कंपनियों के कुल खर्चों में वृद्धि देखी गई है। इनमें भोजन, श्रम और माल ढुलाई के कारण लागत पर दबाव बना। सर्वे के मुताबिक, कारोबारी भरोसा और मजबूत हुआ है। मांग की मजबूती के अलावा, कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में निवेश और उत्पादकता में बढ़ोतरी से उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।