घर से काम करने का लालच देकर 15 लाख रुपये ठग लिए, यह है मामला
मुंबई- उत्तर पूर्व दिल्ली के करावल नगर इलाके में जालसाजों ने 31 वर्षीय एक व्यक्ति को प्रत्येक वीडियो के रिव्यू के लिए 50 रुपये देने का लालच देकर उससे 15 लाख रुपये कथित तौर पर ठग लिए। उत्तरपूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस इकाई ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि अक्टूबर में उसे व्हाट्सएप पर एक कॉल आया, जिसमें उसे घर से काम करने की पेशकश की गई। उसने कहा मैने पेशकश स्वीकार कर ली क्योंकि आरोपी ने मुझसे एक वीडियो का रिव्यू करने के लिए 50 रुपये देने को कहा था। मैंने तीन वीडियो की रिव्यू की और मेरे खाते में 150 रुपये आ गये। पैसे मिलने के बाद मुझे लगा कि कंपनी फर्जी नहीं है।
प्राथमिकी में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक अन्य मैसेज ऐप का इस्तेमाल कर अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए कहा गया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, अलग-अलग काम के नाम पर उन्होंने मुझसे और पैसे निवेश करने के लिए कहा। पिछले साल 20 अक्टूबर तक साइबर जालसाजों ने मुझसे लगभग 15.20 लाख रुपये ठग लिए। मैंने 12 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।