टीसीएस को 11,058 करोड़ रुपये का फायदा, इन्फोसिस का लाभ 7 पर्सेंट घटा
मुंबई- IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सालाना आधार पर टीसीएस का मुनाफा करीब 2% बढ़कर ₹11,058 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹10,846 करोड़ था।
इंफोसिस का मुनाफा सालाना आधार पर 7.3% की गिरावट के साथ 6,106 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल इसी तिमाही में इंफोसिस को ₹6,586 करोड़ का मुनाफा हुआ था। नतीजे जारी करने के साथ ही TCS ने 2 लाभांश देने की घोषणा की है। कंपनी शेयर धारकों को 9 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड और ₹18 प्रति शेयर के हिसाब से स्पेशल डिविडेंड देगी।
TCS का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू इस तिमाही में 4% बढ़कर ₹60,583 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹58,229 करोड़ था। वहीं, इंफोसिस का इस तिमाही में रेवेन्यू 1.3% बढ़कर 38,821 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹38,318 करोड़ था।
इंफोसिस ने बताया है कि वह लीडिंग सेमीकंडक्टर डिजाइन और एम्बेडेड सर्विस प्रोवाइडर InSemi को खरीदेगी। इंफोसिस फर्म में 100% हिस्सेदारी के लिए 280 करोड़ का पेमेंट करेगी। तीसरी तिमाही में TCS में 5,680 कर्मचारी की संख्या में गिरावट देखी गई है। इससे पहले दूसरी तिमाही में भी 6,333 एम्प्लॉई कम हुए थे। 31 दिसंबर तक कंपनी में कुल 603,305 कर्मचारी हैं।
टीसीएस ने बयान में कहा कि कारोबार में ये बढ़ोतरी एनर्जी, रिसोर्स और यूटिलिटीस, मैन्युफैक्चिरिंग, लाइफ साइंसेज और हेल्थकेयर में अच्छे प्रदर्शन के कारण रही है। कंपनी के मुताबिक, तिमाही के दौरान उसका ऑपरेटिंग मार्जिन 0.5 प्रतिशत सुधार के साथ 25 फीसदी हो गया है। शुद्ध मार्जिन 19.4 प्रतिशत पर रहा है। कंपनी के पास अभी 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर हैं।
टीसीएस बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 में 27 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने पर अपनी मंजूरी दे दी है। इसमें 18 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड शामिल हैं। शेयरधारकों को डिविडेंड भुगतान करने के लिए 19 जनवरी 2024 रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है, जबकि 5 फरवरी 2024 को भुगतान किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि टीसीएस में 153 देशों के नागरिक काम कर रहे हैं।