एसबीआई और यूनियन बैंक के एफडी पर 0.50% तक ज्यादा ब्याज मिलेगा
मुंबई- एसबीआई और यूनियन बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में 0.50% फीसदी तक का इजाफा किया है। यह दर 27 दिसंबर से लागू हो गई है जो चुनिंदा अवधि पर बढ़ाई गई है। एसबीआई सात दिन से लेकर 45 दिन वाले एफडी पर 0.50 फीसदी ज्यादा यानी 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। बैंक ने बताया, 46 दिनों से 179 दिनों वाले एफडी पर 0.25% ज्यादा ब्याज मिलेगा, जो 4.75 फीसदी होगा।
एसबीआई ने बताया कि 180 दिनों से 210 दिनों वाले सावधि जमा पर ब्याज 0.50 फीसदी बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया गया है। 211 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम और तीन से पांच साल वाले एफडी पर 0.25 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा। सबसे ज्यादा सात फीसदी ब्याज दो से तीन साल के जमा पर मिलेगा।
यूनियन बैंक ने 0.25 फीसदी तक ब्याज बढ़ाया है। सात दिन से 14 दिन के जा पर तीन फीसदी ब्याज मिलेगा। 121 दिन से 180 दिन के जमा पर 4.4 फीसदी और एक साल के जमा पर 6.30 फीसदी ब्याज मिलेगा। 399 दिन के जमा पर सात फीसदी जबकि पांच साल से 10 साल के जमा पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलेगा। दोनों बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी अधिक ब्याज देंगे।