सिंघानिया- पत्नी के झगड़े में निवेशकों के 18 करोड़ डॉलर डूबे, 7वें दिन शेयर टूटा
मुंबई- सूट फैब्रिक के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक रेमंड के शेयरों में लगातार सातवें दिन गिरावट रही। कंपनी के चेयरमैन गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी के बीच विवाद से कंपनी की पूंजी में 18 करोड़ डॉलर की कमी आई है। इस विवाद से निवेशकों में अनिश्चितता है, जिससे वे शेयरों की बिकवाली कर रहे हैं।
रेमंड का शेयर 13 नवंबर के बाद से 12 फीसदी टूट चुका है। इसी दिन सिंघानिया ने पत्नी नवाज से अलग होने की घोषणा की थी। बुधवार को शेयर 4.4 फीसदी टूट गया, जो 25 अक्तूबर के बाद से किसी एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट रही है। हालांकि अंत में 3.77 फीसदी गिरकर 1,676 रुपये पर बंद हुआ।
सिंघानिया से अलग होने के लिए नवाज ने सिंघानिया की 1.4 अरब डॉलर की संपत्ति में 75 फीसदी हिस्सा मांगा है। ब्रोकरेज हाउसों का कहना है कि चूंकि नवाज कंपनी के बोर्ड में सदस्य हैं, इसलिए यह कॉरपोरेट गवर्नेंस का भी मुद्दा बन सकता है।