अगले हफ्ते भी तेजी में रह सकता है बाजार, जानिए क्या हैं इसके कारण
मुंबई- शेयर बाजार में पिछले सप्ताह तेजी देखने को मिली थी। बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है।विदेशी पूंजी का प्रवाह कायम रहने और वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों ने नया रिकॉर्ड बनाना शुक्रवार को भी जारी रखा था। दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे।
विश्लेषकों के मुताबिक, दिग्गज कंपनियों इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक एवं एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस में तगड़ी खरीदारी होने से निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली। इसके असर में शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए थे।
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 803.14 अंक यानी 1.26 प्रतिशत की जबर्दस्त छलांग लगाते हुए अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर 64,718.56 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 853.16 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की नई ऊंचाई तक उछल गया था। एनएसई का निफ्टी भी 216.95 अंक यानी 1.14 प्रतिशत चढ़कर 19,189.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 229.6 अंक यानी 1.21 प्रतिशत बढ़कर 19,201.70 के अपने सर्वकालिक शिखर पर भी पहुंच गया था।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सर्वाधिक चार प्रतिशत की उछाल दर्ज की थी। इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के भी शेयर बढ़त दर्ज करने में सफल रहे थे। दूसरी तरफ, तेजी के इस दौर में भी आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी को नुकसान उठाना पड़ा और उनके शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को बाजार बंद होने के साथ निफ्टी का सपोर्ट और मजबूत हो गया है। मोमेंटम इंडीकेटर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स यानी आरएसआई ने अपने डेली चार्ट पर लोअर हाई फॉर्मेशन को तोड़ा है। यह इंडेक्स के लिए एक पॉजिटिव संकेत है। वहीं पिछले लगातार तीन कारोबारी सत्रों में डेली चार्ट पर निफ्टी से हायर क्लोजिंग दी है।
बैंक निफ्टी में भी मजबूत क्लोजिंग हुई है। बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट 44500 पर शिफ्ट हो गया है। निफ्टी के अगले लक्ष्य की बात करें तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये 19500-19400 नजर आ रहे हैं। निफ्टी के लिए 19000-19050 पर मजबूत सपोर्ट है। वहीं 19380-19400 पर रजिस्टेंस है।