एक साल में बीएसई में 2.5 करोड़ बढ़े खाते, कुल 13.45 करोड़ हुए फोलियो
मुंबई- एक ओर जहां भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में पंजीकृत निवेशकों की संख्या भी 13.45 करोड़ के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
पिछले साल जुलाई से लेकर इस साल अब तक 2.5 करोड़ निवेशक खाते बढ़े हैं। जबकि इस साल अप्रैल को छोड़ दें तो हर महीने 20 लाख से ज्यादा खाते खुले हैं। कुल खातों की संख्या अप्रैल 2020 में 4.98 करोड़ थी जो अब 13 करोड़ के पार है। यानी तीन वर्षों में करीब ढाई गुना की बढ़त हुई है। इसी अवधि में बीएसई का सेंसेक्स भी 26 हजार से करीब ढाई गुना बढ़कर 64 हजार के पार पहुंच गया है।
बीएसई की शुरुआत 1986 में हुई थी। उसके बाद से पहला एक करोड़ खाता का आंकड़ा छूने में 22 साल लगे। 2008 में एक करोड़ का आंकड़ा पहुंचा था। उसके बाद इसमें 14 साल में 11 गुना से ज्यादा की बढ़त आई है।
एक साल में सेंसेक्स ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले साल जून में यह 53,177 पर था जो अब 64 हजार के पार है। इसी दौरान सोने ने 14 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह 50,850 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 58 हजार रुपये के पार है। पिछले साल जून से अब तक म्यूचुअल फंड ने बाजार में 1.26 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि विदेशी निवेशकों ने 1.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।
एक साल में सेंसेक्स के सर्वाधिक रिटर्न देने वालों में पांच शेयर रहे। इनमें आईटीसी ने 67 फीसदी, इंडसइंड बैंक 63 फीसदी, एलएंडटी ने 56 फीसदी, टाइटन ने 54 फीसदी और एक्सिस बैंक ने 53 फीसदी का रिटर्न दिया है। निवेशकों के खातों की बात करें तो 15 दिसंबर, 2021 को 9 करोड़ थे और 16 मार्च, 2022 को 10 करोड़, 18 जुलाई, 2022 को 11 करोड़, 13 दिसंबर 2022 को 12 करोड़ और 3 मई को 13 करोड़ खाते हुए थे।
राज्यवार बात करें तो महाराष्ट्र में 2.65 करोड़, उत्तर प्रदेश में 1.31 करोड़, गुजरात में 1.31 करोड़, राजस्थान में 78.16 लाख, कर्नाटक में 74.44 लाख खाते हैं। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीआईओ अमित पमनानी ने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन कर रही है। चौथी तिमाही के कंपनियों के बेहतर परिणाम आए हैं। शेयर बाजार ने सोना, एफडी, म्यूचुअल फंड से अच्छा रिटर्न दिया है। इसे देखते हुए निवेशक बाजार में आ रहे हैं।