सरकारी उपायों से आयुष्मान भारत से मरीजों के 80 हजार करोड़ रुपये बचे
मुंबई- देश के गरीब और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना के जरिए लाभार्थियों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन ने मरीजों के डाटा रिकॉर्ड कर लिया है। इससे मरीजों को बिना दस्तावेज के योजना के जरिए लाभ मिल रहा है.
पीएम मोदी ने मार्च की पहले सप्ताह में स्वास्थ्य और चिकित्सा अनुसंधान वेबिनार में कहा था कि सस्ता इलाज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता रही है। इसीलिए आयुष्मान भारत योजना के तहत 5,00,000 रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। पीएम ने कहा कि इससे देश के करोड़ों मरीजों के लगभग 80 हजार करोड़ रुपए जो बीमारी में उपचार के लिए खर्च होने वाले थे वो बचे हैं।
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका
आयुष्मान योजना का के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करना होता है। जिसे योजना के नेटवर्क अस्पताल में दिखाकर बिना कोई रुपये दिए मुफ्त में इलाज कराने की सुविधा मिलती है।