इस हफ्ते खुलेंगे सात आईपीओ, जानिए इनके भाव, तारीख व अन्य जानकारी
मुंबई- भारतीय शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता काफी सक्रिय रहने वाला है। इस हफ्ते बाजार में 7 कंपनियों का IPO लॉन्च होने जा रहा है। इसमें से 3 कंपनियों का IPO मुख्य प्लेटफॉर्म और 4 अन्य कंपनियों को SMEप्लेटफॉर्म से लिस्ट किया जाएगा। जिन 7 कंपनियों का अगले हफ्ते IPOआएगा उसके जरिये मार्केट से 1600 करोड़ जुटाए जाने की योजना है।
ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी इस सप्ताह सबसे पहले आईपीओ लाएगी जो आज से खुल रहा है। कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 638-672 रुपया तय किया है। कंपनी इस IPO के जरिये 567 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी।
इश्यू खुलने से एक दिन पहले 23 जून को कंपनी ने पहले ही एंकर बुक के माध्यम से 255 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। यह ऑफर 29 जून को बंद हो जाएगा और शेयर 7 जुलाई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगे।
Cyient DLM का इश्यू 27 जून को शुरू खुलेगा और 30 जून को बंद होगा। आईपीओ की एंकर बुक 26 जून को एक दिन के लिए खुलेगी। बता दें कि 2.23 करोड़ के आईपीओ में केवल शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है। कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 250-265 रुपया तय किया है। कंपनी इस IPO के जरिये 592 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी।
कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट कंपनी पीकेएच वेंचर्स का आईपीओ 30 जून को खुलकर 4 जुलाई को बंद होगा। कंपनी का कुल 380 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके प्राइस बैंड को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।
कन्वेयर बेल्ट निर्माता पेंटागन रबर अगले सप्ताह SMEसेगमेंट में पहला आईपीओ होगा, जो 26 जून को खुलेगा और 30 जून को बंद होगा। कंपनी प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर 23.1 लाख इक्विटी शेयर जारी करके 16.17 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 65-70 रुपया तय किया है। आईपीओ फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के अलावा मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल के लिए किया जाएगा।
पीईटी स्ट्रेच ब्लो मोल्डिंग मशीन निर्माता ग्लोबल पेट इंडस्ट्रीज का आईपीओ 49 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ 29 जून को खुलेगा और 3 जुलाई को बंद हो जाएगा। इस दौरान फ्रेश शेयर्स को इशू किया जाएगा। कंपनी IPO के जरिये 13.23 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। इस पैसे का उपयोग मुख्य रूप से फैक्टरियों के निर्माण में किया जाएगा।
इसके अलावा त्रिध्या टेक और सिनोप्टिक्स टेक के IPO को 30 जून को लॉन्च किए जाएंगे। दोनों 5 जुलाई को बंद हो जाएंगे। त्रिध्या टेक 35-42 रुपये प्रति शेयर के ऊपरी मूल्य बैंड पर 62.88 लाख शेयर जारी करके 26.41 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है वहीं, Synoptics Technologies 237 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 22.8 लाख शेयरों के माध्यम से 54.03 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।